इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार से ज्यादा हो चुकी है जिनमें से 22 हजार से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं, चार हजार से ज्यादा मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।
बुधवार को इंदौर में कोरोना संदिग्ध 2,255 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 469 मरीज पॉजिटिव आए हैं। संक्रमण से 7 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। इंदौर में अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 615 हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक अब तक 3 लाख 24 हजार 387 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 27,758 पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को 405 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 22 हजार 742 हो चुकी हैं। फिलहाल 4,401 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 78,524 नए मामले सामने आए हैं और 971 लोगों की मौत हुई है। भारत में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 68,35,656 हो गई है। हालांकि, सक्रिय मामलों की संख्या 9,02,425 ही है। इसके अलावा अभी तक 58,27,705 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट से आजाद हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 1,05,526 लोगों की मृत्यु हो गई है।
सर्दियों में गंभीर हो सकती है स्थिति
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंड के साथ संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। ऐसे में केंद्र कोरोना के खतरे के लिए लोगों को नए सिरे से जागरूक करने की तरफ ध्यान दे रही है। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा नए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को अभियान शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस अभियान में स्थानीय स्तर पर पोस्टर, होर्डिंग के साथ ही सोशल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।