एजेंसी/ हरारे। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को लगातार दूसरे मैच में हराते हुए 3 मैच की सीरजी 2-0 से जीत ली। पहला मैच 9 और अब विकेट से मुकाबला जीता है। जिम्बाब्वे के 126 रन को जवाब में इंडिया ने 26.5 ओवर में ही 129 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। अंबाती रायुडू ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली, जबकि युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए।
तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी आज जिम्बाब्वे की पारी मात्र 126 रन पर सिमट गई। दस ओवर पूरे होते ही जिम्बाब्वे के तीन विकेट धराशाई हो चुके थे। भारत के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने दो शुरुआती झटके दिए, वहीं एक विकेट धवल कुलकर्णी ने चटकाया।
सरन ने पारी के पांचवें ओवर में हैमिल्टन मसकाद्जा के रूप में पहला झटका दिया। मसकाद्जा केवल 9 रन ही बना पाए। बुमराह ने सरन की गेंद पर मसकाद्जा का कैच लिया। सरन ने अपने अगले ओवर में चामू चिभाभा का साथ देने आए पीटर मूर को एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया। उसके बाद धवल कुलकर्णी ने संभलकर खेल रहे चामू चिभाभा को पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। चिभाभा ने 21 रन बनाए।
उसके बाद वुसी सिबांदा और सिकंदर रजा ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और कुन स्कोर 106 रन तक पहुंचाया कि युजवेंद्र चहल ने 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंकदर रजा को 16 रन के निजी स्कोर पर केदार जाधव के हाथों कैच कराकर मैदान से बाहर भेज दिया। चहल ने अगली ही गेंद पर एल्टन चिगुंबुरा को बिना खाता खोले जाधव हाथों कैच कराकर बैरंग वापस भेज दिया।
अपने अगले ओवर में चहल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जमे हुए वुसी सिबांदा को 53 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया। जिम्बाब्वे का सातवां विकेट रिचमोंड मुतुम्बामी के रूप में गिरा जिन्हें बुमराह ने 2 रन के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों कैच करवाकर वापस लौटाया।
आठवें विकेट के रूप में टेंडाई चतारा दो रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्हें धवल कुलकर्णी ने बोल्ड कर दिया। नवां विकेट अक्षर पटेल ने गिराया। पटेल ने तौराई मुजराबानी को 5 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा बोल्ड कर दिया। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स चोटिल होने के कारण क्रीज पर नहीं उतरे और इस तरह 126 रन के स्कोर पर उसकी पारी समाप्त हो गई। कप्तान ग्रैमी क्रेमर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। जिम्बाब्वे ने मात्र 20 रन के फेर में 6 विकेट खोए। भारत को 50 ओवर में 127 रन का लक्ष्य मिला।