इंटरव्यू के दौरान इस तरह के सवाल हीं किए जाते हैं, कि कोई भी इंसान भड़क जाए। लेकिन इस इंटरव्यू को लेने के पीछे का मकसद ही होता है, कि आपके मानसिक स्थिति को परखा जाए और किसी भी तरह की स्थिति को किस तरह से हैंडल कर पाने में आप समर्थ हैं।
इंटरव्यू के सवाल और उनके जवाब:
सवाल: लड़की सारे कपड़े कब उतारती है ?
जवाब: एक लड़की अपने सारे कपड़े तभी उतारती है, जब तार पर फैले सारे कपड़े सूख जाए।
सवाल: तुम्हारे आगे क्या गोल-गोल लटका हुआ है ?
जवाब: मेरे गले में चेन और लॉकेट है और दीवार पर घड़ी है।
सवाल: एक औरत के किस रूप को उसके पति को छोड़कर हर कोई देख सकता है ?
जवाब: विधवा, क्योंकि एक विधवा का रुप हीं औरत का ऐसा है, जिसका पति उसे नहीं देख सकता है।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और ना हीं खुद के लिए खरीद सकता ?
जवाब: कफ़न एक ऐसी चीज है, जिसे व्यक्ति खुद के लिए खरीद नहीं सकता।
सवाल: ऐसी चीज जिसे हम खाने के लिए खरीदते तो हैं लेकिन उसे खा नहीं सकते ?
जवाब: प्लेट।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?
जवाब: नींद।