पृथ्वी शॉ और हनुमा के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 99 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी. निचले क्रम में क्रुणाल पांड्या ने 34 और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया. इंडिया ए ने 8 विकेट पर 328 का स्कोर बनाया. पृथ्वी शॉ के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 और विकेट कीपर ईशान किशन ने 50 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 36.5 ओवरों में 203 रनों पर ढेर हो गई.
मैथ्यू क्रिटचली ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में सबसे अधिक 48 रन बनाए. दीपक चाहर ने 7.5 ओवरों में 48 रन देकर 3 विकेट लिए. इंडिया ए को अगला अभ्यास मैच मंगलवार (19 जून) को खेलना है. इसके बाद इंग्लैंड लॉयन्स और वेस्टइंडीज के बीच डर्बी में शुक्रवार से त्रिकोणीय सीरीज शुरू होगी.
इंडिया ए फाइनल से पहले हर टीम के खिलाफ दो दो मैच खेलेगी. फाइनल मैच 2 जुलाई को केनिंग्टन, लंदन में खेला जाएगा. इसके बाद 3 जुलाई से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू होगा. इस दौरे पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत के क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 3 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में टी-20 मैच के साथ होगी.