इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ऐसे रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है जिसका उन्हें बहुत लंबे समय से इंतजार था. पाकिस्तान के पास मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. आपको बता दें कि पाकिस्तान मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में उन्हें यह सीरीज फतह करने के लिए 1 जीत या फिर मैच ड्रॉ करवाने की दरकार है. फ़िलहाल इस मैच में पहले दिन पाकिस्तान की पूरी टीम 174 रन बनाकर पवेलियन कूच कर गई है और जवाब में इंग्लैंड ने 106 रन बना लिए है और उसके दो विकेट गिर चुके है और वो पाकिस्तान से 68 रन पीछे है इस लिहाज से कल दूसरे दिन का पहला सत्र हद महत्त्वपूर्ण होने वाला है. 
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की यह पिछले दस टेस्ट मैचों में सातवीं हार थी. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हेडिंग्ले में शुरू हुआ है. पाकिस्तान के पास इंग्लैंड की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. इससे पहले साल 1996 में वसीम अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड में 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था
इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को लॉड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 164 रन से करारी शिकस्त दी थी. लीड्स में खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था जबकि ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज फतह की थी. 1996 के बाद से अब तक पाकिस्तान चार बार इंग्लैंड का दौरा कर चुकी है. लेकिन चारों बार ही वह सीरीज जीतने में नाकाम रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal