इंग्लैंड खिलाड़ियों ने लाहौर में PSL खेलने से किया इनकार

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और टाइमल मिल्स सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने लाहौर में PSL फाइनल खेलने से इंकार कर दिया है. वही पाकिस्तान उन्हें फाइनल में खिलाने के लिए लुभावना बोनस दे रहा है. बता दे पाकिस्तान PSL फाइनल लाहौर में करना चाहता है और क्रिकेट जगत को यह दिखाना चाहता है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना सुरक्षित है.

धोनी ने लगाया विस्फोटक शतक

इंग्लैंड खिलाड़ियों ने लाहौर में PSL खेलने से किया इनकारवही उनको उस वक़्त झटका लगा जब इंग्लैड टीम के खिलाड़ियों ने 10000 डॉलर से 50000 डॉलर के बीच अतिरिक्त बोनस लेने से इनकार कर दिया. 

सचिन ने कंगारुओं को दी नसीहत, बताया- विराट की टीम क्या करने में है सक्षम?

सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि पीटरसन और टाइमल मिल्स के अलावा क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने, पेशावर जल्मी के डेविड मालन, क्रिस जोर्डन और इस्लामाबाद यूनाईटेड के ड्वेन स्मिथ, सैमुअल बद्री, ब्रेड हैडिन, शेन वाटसन, बेन डकेट ने भी अपनी फ्रेंचाइजियों से कहा है कि वो लाहौर जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com