इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में बड़े पैमाने पर हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। कुल 62 हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर, 2017 है। अगर आप भी इस नौकरी के इच्छुक हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।
हेड कॉन्स्टेबल इन 62 पदों पर चयनित होने वालों को 25500 से 81100 रुपये की सैलरी प्रतिमाह मिलेगी। अब बताते हैं आवेदन करने के लिए किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है। उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए। भर्तियां देशभर में होनी हैं। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत होगा।
आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं चुकानी होगी। वहीं आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आपको www.recruitment.itbpolice.nic.in पर लॉग इन करना होगा। आखिरी तारीख 13 नवंबर, 2017 है। बता दें 62 पदों पर भर्तियों में से 37 जनरल श्रेणी, 10 एससी, 13 एसटी और 12 ओबीसी श्रेणी के पदों पर भर्ती होनी है।
इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन 14 अक्टूबर, 2017 को इम्प्लॉइमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में भी प्रकाशित किया जाएगा। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार, भर्तियों को इम्प्लॉइमेंट न्यूज/रोजगार समाचार से या फिर सीधे वेबसाइट से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए आप इस नोटिफिकेशन लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19143_9_1718b.pdf को भी पढ़ सकते हैं.