टीवी घर में मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है, और अगर यह टीवी आपके मनोरंजन के साथ-साथ मच्छरों की समस्या से भी निजात दी लाए तो फिर क्या कहने। जी हां, अब आपको मच्छर भागने के लिए किसी मॉस्किटो कोल नहीं बस टीवी ऑन कीजिए और मच्छर दूर भाग जाएंगे। दक्षिण कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने एक ऐसा ही टीवी लॉन्च किया है जो मनोरंजन के साथ-साथ मच्छर दूर करने का भी काम करता है।
मच्छरों को भगाने वाली टीवी
इसमें साउंड वेब्ज तकनीक के जरिए यह बिना किसी हानिकारक रेडिएशन के मच्छरों को दूर करती है।
कंपनी ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी में किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन या विष का इस्तेमाल नहीं किया गया है और ना ही इसे किसी तरह के रखरखाव या दोबारा भरे जाने की जरूरत है।
इसके अलावा इस मच्छर भगाने वाली तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए टीवी को हमेशा चालू रखने की भी जरूरत नहीं है।