बॉलीवुड स्टार्स की दुनिया आम लोगो से बहुत ज्यादा अलग होती है उनकी छोटी से छोटी बात को लोगो के समाने बड़ा बताया जाता है और उनके लिए समाज की एक लगा नजर होती है और आम लोगो की तरह इन्हे लोग अपमानित नहीं करते है। तो आज हम आप को एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बार में बताने वाले है जिनका जन्म उनकी माँ बाप की शादी से पहले हुआ था। तो देर किस बात की चलिए जानते है आखिर कौन हो वो एक्ट्रेस।
कौन है ये एक्ट्रेस
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे है उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री दोनों में काम किया है और आज एक लोकप्रिय एक्ट्रेस बन चुकी है। हम बात कर रहे है खूबसूरत एक्ट्रेस श्रुति हासन जो की टॉलीवूड के साथ साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है।
कमल हासन के दूसरी पत्नी की बेटी है श्रुति
श्रुति के पिता का नाम कमल हासन और ये इनकी दूसरी बीवी की बेटी है।
कमल हासन ने 1988 में की थी शादी
आपको बता दें कि कमल हासन ने श्रुति की माँ से साल 1988 में शादी की थी।
साल 1986 में ही हो गया था श्रुति का जन्म
हालाँकि कमल हासन का श्रुति के माँ के साथ शादी 1988 में हुई जबकि श्रुति शादी से पहले ही पैदा हो गयी थी। आपको बता दें कि श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ और ये तमिलनाडु के चेन्नई की रहने वाली है इनके पिता का नाम कमल हासन और इनकी माँ का नाम सारिका ठाकुर है।