आप भी दिखना चाहती है सबसे अलग, तो ट्री करें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

आज के समय में युवा लड़कियां ड्रेसिंग सेंस के मामले में अभिनेत्रियों को कॉपी करती हैं। आज के समय में लड़कियां ऑउटफिट के कलर से लेकर ज्वैलरी डिजाइन तक अभिनेत्रियों को कॉपी करती है। ऐसे में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस सीजन में लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती दिखाई देती हैं। वहीं ऐसे में कई बार लड़कियां साड़ी के कलर और डिजाइन का तो खास ख्याल रखती हैं, लेकिन वे इस बात को नजरअंदाज कर देती हैं कि ब्लाउज को किस तरह से स्टाइल और डिजाइन करना चाहिए और इसके कारण उनका लुक अधूरा सा दिखने लगता हैं। हालाँकि आप कोशिश करें कि जितना समय साड़ी को सेलेक्ट करने में लगा रही हैं, उतना ही समय आप ब्लाउज के डिजाइन को चुनने में भी दें। आज हम आपको कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आप अपने लिए बनवा सकती हैं। 

रफल टर्टल नेक डिजाइन – इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाई देता हैं। जी हाँ और आप इस तरह का ब्लाउज ग्रेडिएंट कलर वाली साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसी के साथ ही इयरिंग्स के लिए आप स्टड्स को चुनें। नैक डिजाइन को स्टेटमेंट लुक देने के लिए हेयर स्टाइल में मेसी पोनीटेल बनाएं और इसी के साथ ही आप हाथों में ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं। 

स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक डिजाइन- स्वीटहार्ट नेक डिजाइन एवरग्रीन रहा है। हालाँकि स्लीव के स्वीटहार्ट नैक डिजाइन देखने में बेहद क्लासी लुक देता हैं। जी हाँ और आप इस तरह के ब्लाउज के लिए मोनोक्रोम साड़ी को चुन सकती हैं, और इस तरह के लुक के साथ आप डायमंड ज्वैलरी को पहन सकती हैं।

केप स्टाइल टर्टल नेक डिजाइन- केप स्टाइल टर्टल नेक डिजाइन लगभग सभी लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ दिखाई दे रहा हैं। जी दरअसल इस तरह का डिजाइन आपके लुक को बेहद एलिगेंट बनता है। आप मेकअप के लिए ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी के साथ ही आप लिप्स पर ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com