मौसम और ट्रेंड के हिसाब से फैशन हमेशा बदलता रहता है. गर्मियों के मौसम में लड़कियां हमेशा ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं जिनमें उनको गर्मी कम लगे. इस मौसम में कैजुअल आउटिंग, फंक्शन या ऑफिस पार्टी में लड़कियां ज्यादातर कुर्ती पहनना पसंद करती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी कुर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. 1- अगर आप अपनी सिंपल सी कुर्ती में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए अंगरखा कुर्ती बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. अंगरखा कुर्ती स्टाइल कैरी करने से आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.
2- आजकल लड़कियों में पेपलम कुर्ता बहुत ट्रेंड में चल रहा है. यह कुर्ता आप की सिंपल से लुक को स्टाइलिश बना सकता है. आप इसे पहन कर ऑफिस, कॉलेज कही भी जा सकती हैं.
3- अगर आप हाई नेक कुर्ती कैरी कर रही है तो इसके साथ प्लाजो ट्राई करें. हाई नेक कुर्ती के साथ प्लाज़ो कैरी करने से आपके लुक में निखार आएगा.
4- अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ब्लू कॉटन हाई लो कुर्ता स्टाइल कैरी करें. आजकल ये बहुत ट्रेंड में चल रहा है. इससे आपको एक ट्रेंडी लुक मिलेगा.