आपने कभी ये महसूस किया है के सोते समय कोई आपकी छाती के ऊपर चढ़ कर बैठा है। या फिर बुरे सपने आना या रात को सोने के बाद जी घबराना या नींद ना आना। ये आज कल एक आम समस्या है। ये समस्या से आजकल नौजवान बच्चे बूढ़े सभी पीड़ित है। ये कोई रोग नहीं है मगर फिर भी इस से मानसिक तनाव उत्पन्न होता है। ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहें हैं इसके लिए कुछ रामबाण उपाय वो भी बिना दवा के।