नई दिल्ली: अपने भाग्य के बारे में जानने के लिए अकसर लोग अपनी हाथों की लकीरों के जरिए जयोतिषियों से पूछते हैं। लेकिन आपके पैरों की लाइनें और पैरों की उंगलियां भी आपके बारे में काफी कुछ बयां करती हैं।
पैरों में भी काफी रेखाएं होती हैं। यहां तक पैरों के तलवे से भी किसी के बारे में गुप्त जानकारी पता की जा सकती है। ज्योतिषियों की मानें तो जिन लोगों के पैर लंबे होते हैं भगवान उन लोगों पर ज्यादा मेहरबान होते हैं। इसी तरह पैरों की उंगलियां भी आपके बाग्य के बारे में काफी कुछ बता सकती है। आगे की स्लइडों में पढ़ें इससे जुड़ी बातें:
1.जिस शक्स का पैर का अंगूठा अगर पास वाली उंगली से छोटा हो तो उसका भाग्य अच्छा होता है।
2.जिस शख्स पैर की सबसे छोटी उंगली काफी छोटी हो तो उसकी शादीशुदा जिंदगी में हमेशा समस्याएं रहती हैं।
3.जिस शख्स की सबसे छोटी उंगली लंबी होती है उसे जिंदगी में कभी भी पैसों की कोई कमी नहीं रहती है।
4.जिन लोगों की पैरों की उंगलियां टेढी मेढ़ी हो तो उस शख्स की जिंदगी में दो विवाह का योग होता है।
5. अगर किसी शख्स के पैर के अंगूठे के नीचे कोई खड़ी लाइऩ हो तो वो शख्स बुद्धिमान तो होता ही है साथ ही उसकी जिंदगी में पैसा काफी होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal