जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ब्वॉयज हॉस्टल के एक कमरे में लड़कों के साथ लड़की के शराब पीने का मामला सामने आया है।
हॉस्टल के कमरे में लड़की के अलावा दो और लड़के शराब पी रहे थे। जब इसका पता चीफ वॉर्डन को पता चला तो उन्होंने कमरे में बंद छात्रों और छात्र से बाहर निकलने को कहा। काफी देर तक जब छात्र कमरे से बाहर नहीं निकले तो कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।
ब्वॉयज हॉस्टल में दो लड़को के साथ शराब पी रही थी लड़कियां
बताया जा रहा है कि छात्रा जब कमरे के बाहर निकली तो वो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को नोटिस जारी कर पांच दिन के अंदर जवाब मांगा है। इस नोटिस में यह भी पूछा है कि क्यों न आप तीनों स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से रेस्टिकेट कर दिया जाए। जवाब नहीं देने पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal