आतंकी संगठन ने इंसानों और जानवरों को बचाने के लिए बैन की प्लास्टिक

पूर्वी अफ्रीका में आत्मघाती हमलों और नरसंहार करने वाले सोमालिया के आतंकवादी समूह अल-शबाब ने अजीब फतवा जारी किया है। अल-कायदा के सहयोगी संगठन ने कहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए वह प्लास्टिक के बैग को बैन कर रहा है।

आतंकी संगठन का यह बयान हास्यास्पद है, जिसमें उसने कहा है कि इंसानों और जानवरों को बचाने के लिए संगठन प्लास्टिक बैन कर रहा है। अल-शबाब के रेडियो स्टेशन रेडियो एंडलस ने रविवार को घोषणा की कि आतंकवादी संगठन अब प्लास्टिक की थैलियों से दक्षिणी सोमालिया की सुंदरता को खराब होते नहीं देखकर चुप नहीं रह सकता है। प्लास्टिक की थैलियां इंसानों और जानवरों, दोनों के लिए ही समान रूप से खतरनाक हैं।

अल-शबाब नियंत्रित क्षेत्रों में प्रतिबंधित की गई चीजों की सूची में प्लास्टिक की थैलियां नई हैं। इससे पहले अपने कब्जे वाले इलाकों में इस आतंकी संगठन ने पश्चिमी संगीत, सिनेमाघरों, सैटेलाइट डिश, स्मार्टफोन, फाइबर ऑप्टिक सर्विस और मानवतावादी एजेंसियों के काम करने पर बैन लगा रखा है।

दक्षिणी सोमालिया के शाबेली क्षेत्रों में आतंकी संगठन के गवर्नर ने कहा कि प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध कब और कैसे लागू होंगे, इसके बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी। बताते चलें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लास्टिक पर बैन लगाने की नीति पेश की है। रिपोर्टों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सुपरमार्केट कर्मचारियों को नई नीति के लागू होने के बाद ग्राहकों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com