नई दिल्ली सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने बुधवार को कहा कि सरकारी बल अलेप्पो को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के बाद देशभर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखेंगे।
![img_20161216024857](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2016/12/img_20161216024857-300x135.jpg)
अल असद ने कहा किअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर आतंकवाद से लड़ाई और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल न देने के अपने चुनावी वादे पर कायम रहते हैं तो वह उन्हें सीरिया का एक स्वाभाविक सहयोगी समझेंगे।
असद ने बरसों के संघर्षो के बाद युद्ध ग्रस्त देश के पुनर्निमाण की योजनाओं के बारे में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरिया से पलायन कर गए शरणार्थी लौट आएंगे। सीरियाई राष्ट्रपति ने युद्ध के बाद पुनर्निमाण कार्य में सहयोग के लिए रूस, चीन, ईरान और अन्य देशों पर भरोसा जताया।