भारतीय ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुल 27 नक्षत्र होते हैं। इन नक्षत्रों में से पुष्य नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस बार 3 जनवरी, बुधवार के दिन साल का पहला शुभ पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है। इस नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा कहते हैं और मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र में किए गए सारे काम हमेशा सफल होते हैं। बुधवार का दिन होने के कारण इन राशि वालों को भगवान गणेश जी की विशेष कृपा मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस शुभ नक्षत्र का कैसा प्रभाव रहेगा इन राशि वालों पर।मेष राशि- नौकरी में तरक्की पाने के योग बनेंगे। कहीं से आपका रूका हुआ पैसा मिलेगा। साथ ही पुराने मतभेद भी निपट जाएंगे।

आज हैं साल 2018 का पहला शुभ पुष्य नक्षत्र, इन राशियों पर कृपा करेंगे भगवान गणेश
वृष राशि- आपको धन लाभ होगा क्योंकि पिछले कई समय से आप धन की कमी के चलते मानसिक पीड़ा से गुजर रहें थे। पुष्य नक्षत्र के चलते आने वाले दिनों में आपके ऊपर धन की वर्षा होगी।
कर्क राशि- पिछले कई दिनों से आपकी सेहत खराब होने के चलते आप काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था इस नक्षत्र के चलते आने वाले दिनों में इस परेशानी से आपको छुटकारा मिलेगा। व्यापार में किसी साझेदार के साथ कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है।
कन्या राशि- इस राशि के लोगों को यह शुभ नक्षत्र काफी शुभ फल देना वाला साबित होगा। विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आपको मिल सकता है। कई दिनों से आपकी कोई पुरानी योजना सफल होने की ओर दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
धनु राशि- आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। परिवार और दोस्तों की तरफ से आपको काफी सहयोग मिलेगा। आपके सामने कोई ऐसा अच्छा प्रस्ताव सामने आ सकता है कि आप उसको मना नहीं कर पाएंगे। नौकरी में सहयोगियों से प्रशंसा मिलेगी।
कुंभ राशि- इस नक्षत्र के चलते कुंभ राशि वालों कहीं से अतिरिक्त आय प्राप्त करने में सफल होंगे। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात भी हो सकती है जो आपको भविष्य में काफी मददगार साबित होगा। सेहत के मामले में आपकी तबियत अच्छी रहेगी।
मीन राशि- इस नक्षत्र के चलते इन राशि वालों के लिए नया साल काफी अच्छा रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। आपकी आमदनी अब लगातार बढ़ने लगेगी। अपने काबलियत के बल पर दूसरे से प्रशंसा मिलेगी