हमेशा एक समान सब्जी बनाने से भोजन में बोरियत आने लगती हैं। कभी-कभार कुछ अलग भी ट्राई करने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए बेबी कॉर्न-टोमैटो मसाला बनाने की Recipeलेकर आए हैं जो कुछ स्पेशल बनाने की चाहत को पूरा करेगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
– 1 पैकेट बेबी कॉर्न (उबले हुए)
– 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
– 1 टमाटर (बारीक़ कटा हुआ)
– 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 1 टीस्पून जीरा पाउडर
– 1 टीस्पून गरम मसाला
– आधा टीस्पून लालमिर्च पाउडर
– 2 टेबलस्पून तेल
– स्वादानुसार नमक
– आधा टीस्पून नींबू का रस
– गार्निशिंग के लिए हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
बनाने की विधि
– पैन में तेल गरम करके कटा हुआ प्याज़ डालकर भूनें।
– उबले हुए बेबी कॉर्न और कटी हुई शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें।
– टमाटर डालकर थोड़ी देर और भूनें।
– नमक और सभी मसाले डालकर पकाएं।
– नींबू के रस और हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें।