आगरा: सात फेरे लेने के बाद लाल जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन
आगरा: सात फेरे लेने के बाद लाल जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

आगरा: सात फेरे लेने के बाद लाल जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

उत्तर प्रदेश: आगरा में मंगलवार को एक अजब ही नजारा देखने को मिला, जब एक छात्रा रातभर जागकर फेरे लेने के बाद और विदाई से पहले दुल्हन के जोड़े में पेपर देने केंद्र पहुंच गई. दुल्हन बनी सपना यूपी बोर्ड में 12वीं की छात्रा है, जिसकी एक रात पहले ही शादी हुई थी. सपना  का कहना है  कि वह शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है. जिसके चलते वह सात फेरे लेने के तुरंत बार परीक्षा देने पहुंची थी.आगरा: सात फेरे लेने के बाद लाल जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

मेहंदी लगे हाथों में कलम लिए ये दुल्हन परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर लिख रही थी और एक मिशाल कायम कर रही थी. मंगलवार को सपना का यूपी बोर्ड का कम्प्यूटर का एग्जाम था. सपना और उसके परिवार की मर्जी से सोमवार को उसकी शादी हुई थी. मंगलवार सुबह तड़के फेरे होने के बाद सपना ने अपनी मां से पेपर देने की बात कही तो मां-बाप ने उसका सहयोग करते हुए उसे एग्जाम देने जाने की इजाजत दे दी. 

इस काम में थोड़ा सा कहने पर ससुरालवाले भी मान गए और सपना अपनी सहेली स्वाती के साथ हाथों में मेहंदी और हल्दी लगाए दुल्हन के लाल जोड़े में अपने सेंटर अवन्ती बाई लोधी इंटर कॉलेज पहुंच गई. सपना ने बताया कि रात को मेरी शादी हुई है पर आज सुबह मेरा पेपर था तो मैं परीक्षा देने आंई हूं. मैं चाहती हूं कि मैं आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखूं. शादी के बाद भी मैं सभी से कहना चाहती हूं की सभी पढ़े तभी तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सच हो पायेगा. छात्रा की पढ़ाई के प्रति लगन देखकर स्कूल प्रबंधान ने भी छात्रा की सरहान की और स्कूल प्रबंधन ने अपनी कार से और छात्रा की सहपाठियों ने नवविवाहिता को स्कूल से घर के लिए विदाई दी.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com