आगरा में रंगभरनी एकादशी पर ठाकुर जी संग खेली होली
आगरा में रंगभरनी एकादशी पर ठाकुर जी संग खेली होली

आगरा में रंगभरनी एकादशी पर ठाकुर जी संग खेली होली

आगरा: रंगभरनी एकादशी पर यहां मंदिरों में ठाकुर जी पर जमकर रंग बरसे। लड्डु़ओं की होली भी खेली गई। इसके अलावा कहीं फूलों और अबीर की होली खेली गई तो कहीं इत्र आदि की। खाटू श्याम मंदिर मे भक्त बाबा की भक्ति और होली के रंग में सराबोर दिखे। नवनिर्मित मंदिर में हुई पहली होली में अबीर गुलाल के साथ फूलों और इत्र की महक भी थी। लड्डुओं की होली में हर कोई प्रसाद पाने को उत्साहित था। बाबा का विशेष श्रगार कोलकाता के फूलों की 61 मालाओं से किया गया। इससे पहले विजय नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से बैंड बाजों के साथ निशान यात्रा निकाली गई।आगरा में रंगभरनी एकादशी पर ठाकुर जी संग खेली होली

इसमें सैकड़ों भक्त ध्वजा लेकर बेलनगंज होते हुए बाबा के मंदिर पर आए। यहा बाबा को ध्वजा अर्पित कर ढोक लगाई गई। होली के गीत और भजनों का सिलसिला शाम तक जारी रहा। यजमान थे श्री श्याम सेवक परिवार समिति। अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, मनीष गोयल, कैलाश नाथ अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, रविशकर अग्रवाल, विपिन, विकास, दिनेश अग्रवाल आदि थे। होली की रंगीली फुहार पंचवटी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में हुई। मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। रंग-अबीर की बरसात से मंदिर का पूरा परिसर पट गया। जिस पर रंग गिरा वह निहाल हो गया और जिस पर नहीं गिरा वह भी राधे-राधे की रट लगाता रहा। गिरीश उपाध्याय ने एकादशी की कथा सुनाई।

सुमन चाहर, उमा सिंह, प्रभा पिपलानी, शिखा गुप्ता, निशा, अंशु गुप्ता, भारती अरोड़ा, श्याम भोजवानी, रघुवीर सिंह चाहर, देवदत्त दत्ता, पवन जैन आदि थे। जय भारती विद्या मंदिर स्कूल रामबाग में हेल्प बाक्स द्वारा होली उत्सव मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों को कपड़े, स्टेशनरी सामान, गुलाल और खाद्य सामग्री वितरित की गई। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी गई। ममता गोयल, कमलेश, अंकिता शर्मा, नितिका, रंजना, दीपा आदि थीं।

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में रंगोत्सव पर तीन दिवसीय सृजन चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पदमश्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कार भारती बाबा योगेंद्र सिंह ने की। इसमें छात्राओं ने अनेक विधाओं पर चित्र बनाए। डॉ. सरोज भार्गव, सविता प्रसाद, सोनम कुमारी, नीरज, डॉ. नीलम शर्मा आदि थीं। सेफ गार्डिग चिल्ड्रन सेवा समिति ने बोदला स्थित फ्यूचर फाउंडेशन संस्था में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के संग होली मनाई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com