यूपी के आगरा में सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग गाड़ियों से 1 करोड़ 17 लाख रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक बंदूकधारी समेत 4 लोग भी हिरासत में लिए गए।
– इनकम टैक्स और पुलिस की पूछताछ में ये पैसा बैंक का निकला। इसमें से 15 लाख रुपए छोड़ दिए गए, वहीं 1 करोड़ 2 लाख को रिलीव नहीं किया गया।
– न्यू आगरा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद वैन से 1 करोड़ 2 लाख रुपए बरामद किए।
– इसके साथ ही पुलिस ने एक बंदूकधारी समेत 4 लोग भी हिरासत में लिया हैं। पकड़े गए युवकों के पास रुपयों संबंधी कोई डाक्यूमेंट्स नहीं थे।
– वहीं पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
– पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि ये पैसा एक्सिस बैंक का है। इसके बाद बैंक अधिकारियों को बुलाया गया।
– बैंक कर्मियों ने आकर कागज दिखाया। पुलिस ने कैश वैन में एक बंदूकधारी गार्ड होने की वजह से पैसा रिलीव नहीं किया।
दूसरा मामला
– वहीं कुछ देर में अचानक एक दिल्ली नंबर की प्राइवेट आल्टो कार से 15 लाख रुपए बरामद किए गए।
– पूछताछ में पता चला गाड़ी चालक बैंक का कर्मी है। उसने पैसे के दस्तावेज भी दिखा दिए।
– इसके बाद पुलिस ने अधिकृत गाड़ी के बिना कैश ले जाने पर हिदायत देकर छोड़ दिया।