अहमदाबाद से एक हाई-टेक डकैत को गिरफ्तार किया गया है। यह लोगों को फेसबुक में मैसेज भेज जबरन वसूली करता था। मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला डाकू चंदन सिंह 10 हत्या के मामलों में वॉन्टेड था।
इसके अलावा उस पर 15 हत्या की कोशिश करने के केस दर्ज हैं। डाकू चंदन पर 25 उगाही के और 4 हथियार संबंधी चार्ज भी लगे थे।
अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च के मुताबिक लोकल बिजनसमैन चंदन के एक मैसेज पर लाखों रुपए देने को राजी हो जाते थे। चंदन कई बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है। अहमदाबाद में छिपे चंदन के बारे में लखनऊ एसटीएफ को उसकी लोकेशन के बारे में सुराग मिले जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च से मदद मांगी।
क्राइम ब्रान्च के डीसीपी दिपन भद्रन के नेतृत्व में टीम ने चंदन को धर दबोचा। चंदन ने माना कि वह मुंबई से एके-47 लेने जा रहा था। उसने बताया कि वह 10 मर्डर केस में शामिल रहा है। 2010 में उसने एक बिजनसमैन की हत्या कर 25 लाख रुपए लूटे थे। उसने यह भी माना कि वह यूपी और बिहार में करोड़ों की उगाही कर चुका है। वह वसूली के मैसेज को भेजने के लिए फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करता था।
डाकू चंदन ने अहमदाबाद पुलिस को बताया कि वह यूपी पुलिस से बचने के लिए अहमदाबाद आया था। उसका कहना है कि यूपी पुलिस उसको मार देगी। उसने अहमदाबाद पुलिस को बताया कि उसने वहां कोई क्राइम नहीं किया है।