उबर टेक्नोलॉजीज ने 99.8 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश की है, जिसमें मुंबई और चेन्नई आईआईटी से एक-एक उम्मीदवार चुना गया है. उबर 71 लाख को आसपास बेस सैलरी ऑफर कर रहा है, लेकिन बोनस और स्टॉक ऑप्शंस माइक्रोसॉफ्ट से कम हैं. दूसरी तरफ आईआईटी-खड़गपुर में, पहली बार भर्ती करने वाले ऐपल ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के पांच छात्रों को चुना है.