दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने सीरिया में बड़े पैमाने पर कत्लेआम किया था। मानवाधिकार संगठन सीरियाई ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, सीरिया के कुछ क्षेत्रों पर अपने कब्जे के दौरान आइएस ने 2,900 नागरिकों की हत्या कर दी थी।
संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये नागरिक उन 5,170 सैनिकों और विद्रोहियों में शामिल थे जिन्हें आइएस ने जून, 2014 के बाद मार डाला था। आइएस ने इसी समय सीरिया में अपने खलीफा शासन का एलान किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया में आइएस का दायरा भले ही सिमट गया हो लेकिन उसका कत्लेआम अब भी जारी है। उसने पिछले दो महीनों में कई नागरिकों और विद्रोहियों को सूली पर टांगकर मौत दे दी।
महज तीन फीसद क्षेत्र में सिमटा आइएस
साल 2014 में सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला आइएस अब महज तीन फीसद इलाके में सिमट कर रह गया है। सीरियाई सेना और अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने हजारों किलोमीटर क्षेत्र को आइएस से मुक्त करा लिया है।
पूर्वी सीरिया के होम्स और दीर-अल-जोर प्रांत के कुछ इलाके ही उसके नियंत्रण में बचे हैं। दक्षिणी प्रांत दारा में भी उसकी कुछ मौजूदगी है। एसडीएफ ने इन क्षेत्रों से भी आइएस आतंकियों को खदेड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रखा है।