आइआइटी में गरीब सवर्णों को आरक्षण दिए जाने की तैयारी शुरू हो गई हैै। संस्थान की प्रवेश समिति ने इस वर्ष चार फीसद आरक्षण लागू किए जाने पर मुहर लगा दी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इसकी अनुमति भी मिल गई है। अगले वर्ष यहां छह फीसद आरक्षण और लागू किए जाने की योजना है। जिसके बाद यहां गरीब सवर्णों के लिए दस फीसद आरक्षण का कोटा पूरा हो जाएगा।
जैब लगा चुका है 17 फीसद कोटे पर मुहर
आइआइटी में छात्राओं के प्रवेश के लिए ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड सुपर न्यूमेरी कोटे के तहत 17 फीसद सीटों पर अपनी मुहर लगा चुका है। आइआइटी कानपुर में इन सीटों के अंतर्गत भी छात्राओं को सत्र 2019-20 में प्रवेश दिए जाएंगे। पिछले साल सुपर न्यूमेरी के तहत 14 फीसद सीटें निर्धारित थीं। जिसे इस वर्ष तीन फीसद बढ़ा दिया गया है जबकि आइआइटी में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए उनका कोटा 20 फीसद तक बढ़ाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे अगले वर्ष तक प्राप्त कर लिया जाएगा।