आगरा। नौवीं के छात्र की स्कूल की बेल्ट से गला घोंटकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। उसका शव सरसों के खेत में मिला। कोचिंग में साथ पढऩे वाला साथी छात्र शक के दायरे में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मलपुरा के ककुआ निवासी सलीम बैंड के संचालक सलीम का 16 वर्षीय बेटा आसिफ नौवीं का छात्र था। अपराह्न 3.20 बजे वह स्कूल यूनिफार्म में ही साइकिल से तीन किमी दूर स्थित भाहई गांव में ट्यूशन पढऩे निकला था।
शाम चार बजे घर से करीब एक किमी दूर उसका शव गांव सरसों के खेत में मिला। उसके गले से स्कूल बेल्ट बंधी थी और मुंह से झाग निकल रहा था। एसपी पश्चिम अखिलेश नरायन सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस की जांच में सामने आया कि आसिफ के साथ पड़ोस में रहने वाला ही एक नौवीं का छात्र भी साइकिल से गया था। शुक्रवार को दोनों में से कोई ट्यूशन पढऩे नहीं पहुंचा। इसलिए पुलिस ने शक के आधार पर आसिफ के पड़ोसी छात्र को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal