तेलंगाना के मेडिकल हेल्थ सर्विस भर्ती बोर्ड (MHSRB) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन (DPHFW), ट्यूटर (DME), सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स (TVVP) और सिविल असिस्टेंट सर्जन (IPM) के पदों पर बंपर नौकरियां निकाली है. नोटिस के मुताबिक, कुल 1326 खाली पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से आरम्भ होकर 14 अगस्त 2022 तक चलेगी. जो कैंडिडेट्स MHSRB सिविल असिस्टेंट 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 15 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 14 अगस्त 2022
पदों का विवरण:-
सिविल असिस्टेंट सर्जन (पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर निदेशालय)- 751
ट्यूटर (मेडिकल एजुकेशन निदेशालय)- 357
सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (तेलंगाना विद्या विधान परिषद)- 211
असिस्टेंट सर्जन (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन)- 7
वेतनमान:-
सिविल असिस्टेंट सर्जन (पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर निदेशालय)- 58,850- 1,37,050 रुपये प्रति माह
ट्यूटर (मेडिकल एजुकेशन निदेशालय)- 57,700- 1,82,400 रुपये प्रति माह
सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (तेलंगाना विद्या विधान परिषद)-58,850- 1,37,050 रुपये प्रति माह
सिविल असिस्टेंट सर्जन (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन)- 58,850- 1,37,050 रुपये प्रति माह
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
– एमबीबीएस किया होना चाहिए.
– तेलंगान स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण.
आयु सीमा:-
अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
200 रुपये
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal