असिस्टेंट टीचर के 2256 पदों पर होगी भर्ती, जल्द ही करें आवेदन

images-9पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग- नौकरी पाने का एक बेहतर अवसर प्राप्त हो रहा है .पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने असिस्टेंट टीचर पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है इस भर्ती के लिए सम्बन्धित जानकारी नीचे दी गई है .

शैक्षिक योग्यता – 12 वीं + सर्टिफिकेट / डिप्लोमा (फिजिकल एजुकेशन) / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / बी.एड. अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .
रिक्त पदों की संख्या – 2256 पद 
रिक्त पदों का नाम –
1. असिस्टेंट टीचर – फिजिकल एजुकेशन (Assistant Teacher – Physical Education)
2. असिस्टेंट टीचर – वर्क एजुकेशन (Assistant Teacher – Work Education)
आवेदन करने की तिथि एवं समय – 19-12-2016 से 30-12-2016 को शाम 05:00 PM तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय – 05-01-2017 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 20-40 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और पर्सनालिटी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 250 (General/OBC) / 80 (SC/ST/PH) /- रहेगी .

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com