सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के विवादित आदेश के बाद डोनल्ड ट्रंप एक और आदेश देने वाले हैं।
यात्रा प्रतिबन्ध पर अगले सप्ताह नया आदेश लाएंगे ट्रम्प
ट्रंप ने भी माना भारतीयों का लोहा, आईटी कंपनियों को नहीं होगी परेशानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले सवा करोड़ प्रवासियों को देश से निकालने के लिए एक लाख से ज्यादा नेशनल गार्ड्स की नियुक्ति करने वाले हैं। इन गार्ड्स की नियुक्ति इमिग्रेशन अधिकारी के तौर पर होगी। अवैध प्रवासियों को पकड़ने उन्हें हिरासत में लेने और गिरफ्तार करने का अधिकार होगा। लगभग 50 हजार नेशनल गार्ड्स ऑरेगन, नेवादा, यूटाह, कॉलेराडो, ओक्लाहोमा, आरकन्सॉ और लूसियाना में तैनात किये जायेंगे। ऐसी सूचनाएं हैं कि लगभग आधे से ज्यादा अवैध प्रवासी इन्हीं राज्यों में रहते हैं।