Facebook ने अमेरिका में हजारों अकाउंट्स को बंद कर दिया है। मेटा की एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी चाइनीज शख्स ने अमेरिकी यूजर्स के नाम पर कई सारे फेसबुक अकाउंट बनाए थे और इन अकाउंट के जरिए राजनीति को लेकर फर्जी कंटेंट शेयर किए जा रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर इन अकाउंट से ध्रुवीकरण वाली राजनीतिक कंटेंट फैलाए जा रहे थे। बता दें कि चीन में फेसबुक जैसी सोशल साइट पर बैन है लेकिन इन अकाउंट को वीपीएन की मदद से बनाया गया था। इन अकाउंट्स के यूजर नेम भी अमेरिकी नेम जैसे थे।
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने इस तरह के करीब 4,800 फेसबुक अकाउंट को बंद कर दिया है। बंद किए गए अकाउंट्स चाइनीज सरकार के प्रोपेगैंडा को भी फैलाया जा रहा था। मेटा इस तरह का फैसला भारतीय फेसबुक यूजर्स के लिए भी ले सकता है।
इतने फेसबुक अकाउंट को क्यों किया गया डिलीट?
जिन अकाउंट्स को फेसबुक ने डिलीट किया है, इन अकाउंट्स के जरिए फर्जी राजनीतिक फोटोज शेयर किए जा रहे थे। इसके अलावा अकाउंट पर फर्जी लोकेशन अपडेट किया जा रहा था। साथ ही इन अकाउंट से राजनीति के संबंध में गलत पोस्ट किए जा रहे थे।
ये अकाउंट अपने पोस्ट को एक्स पर भी शेयर करते थे। इस तरह के अकाउंट केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि भारत में भी बैन हो सकते हैं। भारत में भी चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फर्जी और आरोप-प्रत्यारोप वाले कंटेंट की बाढ़ आ जाती है।