अर्फोडेबल स्मार्टफोन Nokia 3.1 को भारत में मिला एंड्राइड 10 अपडेट, ऐड होंगे खास फीचर्स

Nokia 3.1 के लिए भारत में एंड्राइड 10 अपडेट को आधिकारिक तौर पर रोलआउट कर दिया गया है। कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन को भारत में मई 2018 में Android 8.0 Oreo के साथा लॉन्च किया गया था। HMD Global ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी ​कि Nokia 3.1 को जल्द ही नया एंड्राइड अपडेट मुहैया कराया जाएगा। अपडेट का इंतजार कर रहे Nokia 3.1 यूजर्स के खुशखबरी है कि इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि, इस अपडेट को कई चरणों में रोलआउट किया जाएगा। पहले चरण में भारत समेत कई देश शामिल हैं।

भारत समेत इन देशों को मिलेगा अपडेट

Nokia 3.1 यूजर्स को बता दें कि भारत के अलावा एंड्राइड 10 अपडेट को कई अन्य देशों में भी रोलआउट किया गया है। इसमें अमेरिका, बांग्लादेश, जोर्जिया, कजाक्सितान, लॉस, मलेशिया, मंगोलिया, मोराको, नेपाल, फिलीपिंस, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, उक्रैन और वियतनाम आदि शामिल हैं। इन सभी देशों में 10 अक्टूबर तक OTA अपडेट पहुंच जाएगा। जबकि 12 अक्टूबर तक यह अपडेट पूरी तरह से रोलआउट किया जाएगा। वैसे कंपनी इसे 2020 के क्वार्टर में रोलआउट करने वाली थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसमें देरी हुई।

एंड्राइड 10 अपडेट में मिलेंगे खास फीचर्स

एंड्राइड 10 अपडेट की बात करें तो इसके बाद Nokia 3.1 का अंदाज बिल्कुल बदल जाएगा। इसमें कई खास फीचर्स की सुविधा दी गई है। जिसमें डार्क थीम, स्मार्ट रिप्लाई, जेस्चर और प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी कंट्रोल आदि शामिल हैं। इसके अलावा फोन में साउंड एम्प्लीफायर फीचर भी ऐड हो जाएगा और फोन की ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाएगा। इतना ही एंड्राइड 10 अपडेट के बाद Nokia 3.1 यूजर्स वेबसाइट और ऐप्स पर डेली टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं। साथ ही यह अपडेट पेरेंटल कंट्रोल फीचर की भी सुविधा प्रदान करता है। जिसकी मदद से पेरेंट बच्चों की फोन पर की जाने वाली ए​क्टिविटीज पर पूरा फोकस रख सकते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com