अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि सीरिया के सरमदा के पास पिछले सप्ताह किए गए हवाई हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा के खतरनाक नेता अबु अफगान अल मासरी को मार गिराया गया है। पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि मिस्र मूल के अल मासरी अफगानिस्तान में अलकायदा से जुड़ा था और बाद में वह भागकर सीरिया आ गया था जिसे 18 नवंबर को किए गए हवाई हमले में ढेर कर दिया गया।
कुक ने कहा, “अल मासरी दक्षिण-पश्चिम एशिया में कई आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा वह अमेरिका और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों पर भी हमला कर चुका था।”