वाॅशिंगटन: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अमेरिका पहुंचे। इस दौरान वाॅशिंगटन में जाने के दौरान उनकी भेंट अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स एन मेटिस से हुई। इस दौरान अमेरिका और भारत ने परस्पर मिलकर आतंकवाद का सामना करने बी बात कही। आतंकवाद को लेकर कहा गया कि आतंकवाद एक गंभीर वैश्विक समस्या है। ऐसे में आतंकवाद से बेहतर तरह से सामना किया जा सकता है।
इस्लाम धर्म में महिलाओं पर लगाए गए है इतने सारे प्रतिबंधअमेरिकी यात्रा के तहत अजीत डोभाल ने रिपब्लिकन सीनेटर और आम्र्ड सर्विसेज कमेटी के प्रमुख जाॅन मैक्केन और सीनेटर रिचर्ड बर से भेंट की। अमेरिका और भारत के बीच सुरक्षा के मसले पर हुई चर्चा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रक में बैठ थाम लिया स्टेयरिंग
माना गया है कि दोनों ही देश आतंकवाद की समाप्ति के लिए साथ आए हैं साथ ही वे वैश्विक और समुद्री सुरक्षा पर भी आपसी चर्चा व सहयोग की बात कर रहे हैं। एनएसए अजीत डोभाल की अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स एन मेटिस से हुई भेंट के दौरान अमेरिका के एनएसए ले. जनरल एचआर मैकमोस्टर और भारतीय राजदूत नवतेज सरना मौजूद थे।