वाशिंगटन : ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमले के बाद अमेरिका में गोलीबारी की यह घटना सामने आई है. अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. पुलिस ने किसी भी तरह के आतंकी खतरे से भी इंकार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
मुशर्रफ ने नवाज को दिया था मिलकर सरकार बनाने का आमंत्रण
गौरतलब है कि बुधवार को अमेरिका के उत्तरी विस्कॉन्सिन के तीन इलाकों में गोलीबारी की घटना हुई. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटनाएं विस्कॉन्सिन इलाके में स्थित मैराथन सेविंग बैंक के अलावा एक कानूनी फर्म और एक अपार्टमेंट कंप्लेक्स परिसर में हुई.इस दौरान गोलीबारी में स्वाट टीम के एक अधिकारी की मौत हो गई.
उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइलों का परीक्षण
बता दें कि फिलहाल पुलिस ने हमले में मारे जाने वालों के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन न्याय विभाग के आपराधिक जांच शाखा के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर जेसफ स्मिथ ने बताया कि 100 से ज्यादा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही इस घटना के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal