अमेरिका के न्यूजर्सी के एक रिहायशी इलाके में सोमवार दोपहर एक छोटा निजी जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में विमान में सवार दो पायलटों की मौत हो गई और तीन इमारतों में आग लग गई। इसमें एक भंडारगृह भी है। संघीय विमान प्रशासन (एफएए) ने जारी बयान में कहा कि टेटेरबोरो हवाईअड्डे की ओर जा रहा दो इंजन वाला विमान लियरजेट 35 दोपहर लगभग 3.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एफएए ने जारी बयान में कहा, “विमान लगभग 1/4 मील की ऊंचाई से गिरा।” कार्सस्टाड पुलिस का कहना है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, विमान में कोई यात्री सवार नहीं था। हवाईअड्डे अधिकारियों का कहना है कि टेटेरबोरो हवआईअड्डे को बंद कर दिया गया है और अगले नोटिस तक विमानों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal