जॉन बोल्टन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका ईरान को यह ‘स्पष्ट’ संदेश भेजने के लिए पश्चिम एशिया में ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन करियर स्ट्राइक ग्रुप’ और एक बॉम्बर टास्क फोर्स तैनात कर रहा है ताकि अमेरिकी हितों या उसके सहयोगियों पर हर हमले से ‘निर्ममता’ के साथ निपटा जा सके.