दो दिवसीय अमेठी दौरे के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्रामीणों संग चौपाल लगाई तो किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और सरकार आने पर उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार ने अमेठी से फूड पार्क छीन लिया। अगर फूड पार्क बनता तो किसान अपना माल यहीं बेचता साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलता। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो वो अमेठी में फूड पार्क लगाएंगे।

किसान गोष्ठी में शामिल होने जैनबगंज जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उरेरमऊ व तेवसी गांव में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। राहुल ने चौपाल में मौजूद ग्रामीणों से गांव में अब तक हुए विकास कार्यों के साथ ऐसे कामों की जानकारी ली जिनके होने से लोगों को ज्यादा सुविधा मिल सके। सांसद उरेरमऊ में कार्यकर्ता नरेश यादव के घर पर एकत्र स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मिले। समूह की महिलाओं से उनका हाल-चाल जानने के अलावा राहुल ने किए जाने वाले काम और उसमें आने वाली कठिनाइयों को जानने की भी कोशिश की।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार के दौरान उन्होंने अमेठी को छह राष्ट्रीय राजमार्ग दिए। अब भाजपा इन्हें अपनी उपलब्धि बता रही है। राहुल ने भाजपा पर अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए मेगा फूड पार्क, हिंदुस्तान पेपर मिल, नैट्रिप व ट्रिपल आईटी जैसे संस्थान हटाने का आरोप मढ़ा।
ग्रामीणों से चर्चा करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।
प्रशासन की ओर से एक लोकार्पण कार्यक्रम बैन किए जाने के बाद राहुल ने गांव में ही एक स्थान पर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग उनके कराए गए कामों का श्रेय लेना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि एक सड़क के लोकार्पण पर विवाद खड़ा करने वालों को शायद ज्ञात नहीं कि उनके परिवार ने अमेठी में ऐसी सैकड़ों सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है।
दोपहर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला अचानक सधारमऊ गांव में चाय की दुकान करने वाले केदार पांडेय के यहां रुका। यहां राहुल व उनके साथ चल रहे लोगों ने प्लास्टिक के गिलास में चाय की चुस्की ली। राहुल को चाय पीते देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तो राहुल उनके बीच बैठ गए और लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
अमेठी में राहुल गांधी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal