अमेजन और फाॅर्मूला वन के मध्य हो रही है वार्तालाप, देख सकेंगे रेस की स्ट्रीमिंग

अगर आप भी फाॅर्मूला वन रेस के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। क्योंकि जल्द ही अमेजन पर रेस की स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की जा सकती है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार अमेजन और फाॅर्मूला वन इस विषय पर बातचीत कर रहेे हैं और जल्द ही इस बातचीत का रिजल्ट सामने आ सकता है और इसके बाद आप भी मूवी और सीरीज की तरह फाॅर्मूला रेस की स्ट्रीमिंग का मजा ले सकेंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों कंपनियों की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है।  

रिपोर्ट में जानकारी दी गई है फाॅर्मूला ई का सीजन ओपनिंग डबल हेडर सैंटियागो, चिली में 16 और 17 जनवरी के बीच आयोजित होने वाला था। लेकिन देश ने यूनाइटेड किंगडम के साथ अपनी सीमाओं को बंद करने के बाद स्थगित कर दिया। लेकिन जल्द ही इसकी नई डेट को लेकर घोषणा की जा सकती है। बता दें कि फाॅर्मूला ई टीम यूके बेस्ड है और फिलहाल रेस के लिए चिली ट्रैवल नहीं कर सकती।

फाॅर्मूला 1 ने अपने बयान में कहा कि सैंटियागो नगरपालिका के परामर्श से सैंटियागो ई-प्रिक्स को स्थगित करने का फैसला लिया गया। ‘यह रेस अब 16 और 17 जनवरी को एक डबल हेडर के रूप में आयोजित नहीं होगी और जल्द ही हम रेस के लिए शहर और डेट दोनों की घोषणा करेेंगे। लेकिन यह स्पष्ट है कि रेस का आयोजन 2021 की पहली तिमाही में ही किया जाएगा।Shop Related Products

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com