आज लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले कर्नाटक चुनाव के बाद अमित शाह पहली बार बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे जिसमें कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने अपनी बातचीत में लिंगायत का मुद्दा उठाया साथ ही किसानों के बारे में भी बात की, इसके साथ ही अमित शाह ने दलितों के बारे में बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के राज में दलितों के साथ सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुए थे. 
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा साथ ही आभार व्यक्त किया. अमित शाह ने अपनी बातचीत में कर्नाटक की पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना बनाया है साथ ही जिस तरह येदियुरप्पा ने किसानों की चर्चा की थी ठीक उसी तरह अमित शाह ने भी कर्नाटक में किसानो की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. अमित शाह ने कांग्रेस पर वोट तुष्टिकरण का आरोप लगाया है, साथ ही लिंगायत के मुद्दे पर भी अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा है.
कर्नाटक चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि 9 लोकसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस जिस तरह से जश्न मना रही है उसको सोचना चाहिए कि 14 राज्यों की हार बड़ी होती है या 9 लोकसभा सीटों की जीत. आज जनता ने कांग्रेस के कुसाशन के खिलाफ वोट देकर यह बता दिया है कि जनता का कांग्रेस से भरोसा उठ चूका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal