अभी-अभी: Jio ने मारी पल्टी, अब 149 रुपए में भी मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और…

रिलायंस जियो ने एक साल से ज्यादा का सफर तय कर लिया है। कंपनी लगातार अपने प्लान में बदलाव करती रही है। कंपनी बाजार में जियो फोन भी ला चुकी है, जिनका इस्तेमाल भी जल्द शुरू होने जा रहा है। कंपनी फेस्टिव सीजन को देखते हुए JioFi डिवाइस पर ऑफर भी चला रही है। इसके अलावा रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव किए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव 149 रुपए वाले प्लान में किया गया है। 149 रुपए वाले प्लान में 2 जीबी 4जी इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। हालांकि 2 जीबी डेटा लिमिट (FUP) खत्म हो जाने के बाद भी आपकी इंटरनेट सर्विस जारी रहेगी। हालांकि इंटरनेट स्पीड 4जी से घटकर 64kbps की हो जाएगी, लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल फिर भी किया जा सकेगा। 
पुराने 149 रुपए वाले प्लान में लिमिट खत्म हो जाने के बाद किसी प्रकार का डेटा नहीं दिया जा रहा था। बतातें चलें कि कंपनी की अधिकतर दूसरे प्लान में यह सुविधा मौजूद थी, लेकिन 149 रुपए वाले प्लान में ऐसा नहीं था। हालांकि अन्य प्लान में लिमिट खत्म हो जाने के बाद 128kbps की स्पीड मिलती है। रिलायंस जियो 19 रुपए से लेकर 1999 रुपए तक के प्लान की सुविधा देती है। इसमें सबसे ज्यादा कराया जाने वाला रिचार्स 399 रुपए का रहा है। इसमें 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 84 जीबी डेटा और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com