पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट के 9वें सम्मेलन के दौरान एक बार फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया है। बता दें कि सम्मेलन के आखिरी दिन के शुरुआती कार्यक्रम में बोलेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास जरूरी है।
BRICS में बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजनेस को आसान करने के लिए कदम उठाए हैं। मोदी ने कहा कि हम मजबूत अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। पीएम ने अपने भाषण में सबका साथ-सबका विकास की बात की।
अभी-अभी: चीन और पाकिस्तान को मिला करारा जवाब ,PM मोदी के सामने चीन की एक ना चली
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि अगला दशक बहुत ही अहम है। चीन के श्यामन में आयोजित ब्रिक्स के 9वें सम्मेलन में पीएम ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले के लिए कदम उठाए जाएं।इस दौरान पीएम मोदी ने साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी है।
वहीं आज पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंगसे मुलाकात करेंगे। पीएम और जिनपिंग की यह मुलाकात भारतीय समयानुसार 10 बजे होगी। हमारे विकास के एजेंडे का आधार ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। पीएम ने कहा कि आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में हमें समन्वयित कार्रवाई और सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।