2018 यामाहा MT-09 भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

अभी-अभी: 2018 यामाहा MT-09 भारत में हुई लॉन्च

यामाहा इंडिया ने अपनी MT-09 बाइक का 2018 मॉडल लॉन्च किया है। यामाहा ने इस बाइक की कीमत 10 लाख 88 हजार रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। हालांकि यह मॉडल कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप पर ही उपलब्ध होगा। 
 2018 यामाहा MT-09 भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खासियत बाइक के स्टाइल और लुक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस मॉडल को भारत में CBU (पूरी तरह से निर्मित यूनिट) यूनिट के रूप में लाया जाएगा। 2018 मॉडल में नए कलर विकल्प- ब्लूइस ग्रे सॉलिड, डीप पर्पल ब्लू और मैटे डार्क ग्रे दिए हैं जो काफी फंकी नजर आते हैं। फिलहाल भारत में यामाहा की सुपरबाइक सेगमेंट में चुनिंदा मॉडल ही हैं। हालांकि कंपनी ने कहा है कि आने वाले कुछ सालों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। 

नई यामाहा MT-09 में 847 सीसी का 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 113.4 बीएचपी की पावर और 87.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो 800 या उससे ज्यादा सीसी की बाइक खरीदना चाहते हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस और कावासाकी Z900 से रहेगा। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com