अभी-अभी: सेना ने जारी की 5 खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट

New Delhi: खूंखार आतंकी इस्माइल को मौत के घाट उतारने के बाद कश्मीर से आंतकियों का सफाया के उद्देश्य से सेना ने 5 खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट जारी की है। इस हिट लिस्ट में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के डिवीजनल कमांडर रेयाज नाइकू उर्फ जुबैर और लश्कर के नए कमांडर जीनत उल इस्लाम उर्फ अल्कामा की सेना को तलाश है। सेना के जवान का कहना है कि वह जल्द ही इन आतंकियों का भी खात्मा कर डालेंगे।

बता दें कि अबू इस्माइल के मारे जाने के बाद सेना को बड़ी कामयाबी मिली थी।अब सेना को इन पांच हिट आतंकियों को मौत के घाट उतारने के लिए बड़ी सफलता मिल सकती है। बता दें कि अबू इस्माइल घाटी में खतरनाक आतंकियों में से एक था। वह कई बैंक डकैतियों में शामिल था। 

लश्कर का सह संस्थापक हाफीज सईद ने इस्माइल को लश्कर का कमांड सौंपा था।अबू इस्माइल की एक पहचान एक आक्रामक आतंकी के रूप में थी। इस्माइल की कोशिश हमेशा यह रहती थी कि वह कश्मीरियों के सीधे संपर्क में न आए और पकड़े जाने से बचा रहे। 

इस्माइल के ग्रुप में 8 से 9 आदमी थे। इनमें स्थानीय और विदेशी आतंकी भी शामिल थे। राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों का कहना है कि अबू इस्माइल का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है। इससे लश्कर लीडरशिप कमजोर होगी और नेतृत्व में खालीपन बढ़ेगा.

ये है सेना द्वारा जारी किए गए 5 खूंखार आतंकियों की लिस्ट

1. हिज्बुल मुजाहिद्दीन के डिवीजनल कमांडर रेयाज नाइकू उर्फ जुबैर

2. लश्कर के नए कमांडर जीनत उल इस्लाम उर्फ अल्कामा  

3. अंसार गजवत उल हिंद के चीफ कमांडर जाकिर राशिद भट्ट उर्फ जाकिर मूसा

4. लश्कर ए तैयबा का कमांडर वसीम उर्फ ओसामा

5. जैश ए मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर अबू हमास

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com