बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे थाना महावन क्षेत्र में आगरा से नोएडा की ओर जा रही मैक्स पिकअप मेटाडोर कोहरे में रेलिंग से टकरा कर सड़क पर पलट गई। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन एक के बाद एक आपस में टकराने लगे। चीख पुकार मच गई।
इंस्पेक्टर महावन जीपी सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से करीब 14 वाहन आपस में टकरा गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने रोड पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन को सुचारु करा दिया।
इस हादसे में बाइक सवार हरिओम निवासी गढ़ी ऊंचाहाट थाना अतरौली अलीगढ़ एवं मनीष निवासी बोदला आगरा के अलावा कार में सवार महिला रूबी निवासी द्वारिका दिल्ली घायल हो गए।
थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 65 के समीप आगरा से नोएडा की ओर जा रही बाइक में अज्ञात वाहन ने कोहरे में दिखाई न देने पर टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार सुमित निवासी कविनगर गाजियाबाद एवं अनुज निवासी गोकुलपुरी दिल्ली घायल हो गए। इसके अलावा थाना सुरीर और मांट क्षेत्र में भी कई वाहन कोहरे में टकरा गए। लेकिन ज्यादा नुकसान न होने पर पुलिस से पहुंचने से पहले ही चले गए।
घना कोहरा होने से चालक आगे चल रही एक रोडवेज बस के पीछे गाड़ी चला कर ले जा रहा था। थाना यमुनापार क्षेत्र में माइल स्टोन 107 के समीप वृंदावन कट पर यात्रियों को उतारने के लिए बस रुकी तभी पीछे से उसके पीछे आ रही पेट्रोलिंग गाड़ी बस में घुस गई।
जिससे गाड़ी की एक साइड क्षतिग्रस्त हो गई और उस साइड बैठे चौकी इंचार्ज गिरीश कुमार उसमें बुरी तरह फंस गए। किसी तरह उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और घायल देख उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद चालक बस को लेकर चला गया।