मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह एक चारमंजिला बिल्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से 35 लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. बचाव दल ने 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
बताया जाता है कि बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी और लगातार बारिश होने के चलते सुबह 11 बजे के आसपास भरभराकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया.
थोड़ी देर बाद बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.