नई दिल्ली केन्या में एक पेट्रोल टैंकर के पलटने और उसमें विस्फोट होने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई।
चश्मदीदों ने बताया कि राज्य के पारगमन शहर तेगिना में सुबह में आठ बजे स्थानीय समयानुसार हुई घटना के बाद आठ मकान जल गए।राहत अभियान में हिस्सा लेने वाले मुहम्मद सानी ने बताया कि हमने रविवार सुबह टैंकर विस्फोट में मारे गए छह महीने के एक बच्चे सहित 50 लोगों को दफना दिया।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल्लाही एगिवोरो ने बताया कि झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें दो की स्थिति ‘‘अत्यंत नाजुक’’ है। घटना में आठ घर भी जल गए।
फेडरल रोड सेफ्टी कॉप्र्स एफआरएससी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने घटना की पुष्टि की है लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में नहीं बताया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal