टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर गेंदबाज इरापल्ली प्रसन्ना ने टीम इंडिया के मौजूदा गेंदबाज को सर्वश्रेष्ठ बताया है। सामाचर एजेंसी पीटीआई से बातचीत में प्रसन्ना ने कहा, ‘टीम इंडिया के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण है। भारतीय स्पिन आक्रमण पिछले 60 से 70 साल में अपने सर्वश्रेष्ठ रैंक पर है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के 7 गेंदबाजों के आक्रमण में 5 तेज गेंदबाज शामिल हैं जिनमें से 4 नियमित तौर पर 140 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और यही कारण है कि प्रसन्ना चाहते हैं कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टैस्ट में 5 गेंदबाजों के साथ उतरे।
प्रसन्ना ने कहा कि मौजूदा आक्रमण को देखते हुए टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में 5 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। भारतीय टीम के हालांकि पहले मैच में 3 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरने की संभावना है। प्रसन्ना ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि यदि आपको जीतना है तो 5 गेंदबाज जरूरी हैं। अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने का तर्क गेंदबाजों पर भी लागू होता है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि आप अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाते भी हो तो भी एक या दो ही बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं। संभावना है कि यदि शीर्ष पांच विफल हो गए तो छठा भी विफल हो जाए।’