पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट पिशिन बस स्टॉप के समीप पार्किंग में हुआ जो कि उच्च सुरक्षा वाला इलाका है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बम विस्फोट का निशाना पाकिस्तानी आर्मी के जवान थे. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है.
बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि ऐसा लगता है कि बम बस स्टाप के समीप खड़े एक वाहन में रखा गया था. बुगती ने कहा जांच जारी है लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह बड़ा विस्फोट था और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया है.
13 अगस्त दिन रविवार का पंचांग: जानिए क्या कहते है आज आपका राशिफल
दुनिया चैनल की खबर में बताया गया है कि 12 शव अस्पताल लाए गए और ये शव बुरी तरह जले हुए हैं. विस्फोट इतना भयावह था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और इससे भीषण लग गई जिससे कुछ वाहन और ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal