नई दिल्ली PAKISTAN INTERNATIONAL AIRLINES (PIA) का विमान क्रेश हो गया है।
![img_20161207061619](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2016/12/img_20161207061619.jpg)
PK-661 विमान ने शाम 3:30 चित्राल से उड़ान भरी थी और उसे 4.40 बजे के करीब इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होना था। मगर उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद विमान का एयर कंट्रोल रडार से कंट्रोल टूट गया।
वहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता दानियाल जिलानी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि विमान ने चित्राल से उड़ान भरने के बाद अपना कंट्रोल खो दिया। उन्होंने कहा कि हमें बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि पीआईए के विमान पीके 661 का कुछ देर पहले चितराल से इस्लामाबाद आते समय संपर्क टूट गया।
दूसरी तरफ मिलिट्री मीडिया विंग ने कहा है कि आर्मी के हेलीकॉप्टर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जहां यात्रियों की जान बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। बता दें कि अभी तक किसी भी यात्री के जिंदा बचे होने की कोई खबर नहीं है।