रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 170 यात्री की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब बर्ड हिट के चलते विमान में तकनीकी खराबी आई और उसका संतुलन बिगड़ गया.
इमरजेंसी मेंटिनेंस के चलते गोमती, वैशाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुई निरस्त
विमान की प्रिकॉशनरी लैंडिंग
इस पर पायलट ने सक्रियता दिखाई और एटीसी को तत्काल सूचना दी. इसके बाद फ्लाइट 6E827 की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई. घटना शनिवार सुबह 11.30 की बताई जा रही है. ये फ्लाइट रायपुर से हैदराबाद जा रही थी.
सभी यात्री सुरक्षित
रायपुर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी कुछ देर बाद एटीसी को इस हादसे की सूचना मिली. आनन फानन में इस फ्लाइट की प्रिकॉशनरी लैंडिंग की तैयारी कराई गई.
यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम
सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. बताया जा रहा है कि फ्लाइट 6E827 में सवार सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट के जरिए हैदराबाद भेजनी की तैयारी की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal